31 C
Mumbai
Friday, June 9, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

श्री कृष्णा फाउंडेशन ने वृद्धा आश्रम में बहुत ही धूम-धाम से होली का आयोजन किया ।

आज श्री कृष्णा फाउन्डेशन (समाज सेवी संस्था) ने आस्था वृद्धा आश्रम (आस्था हेल्थ रिसोर्ट) चुरामन पुरवा, निकट कुकरैल पिकनिक स्पाट लखनऊ, के साथ होली का आयोजन बहुत ही धूम धाम से मनाया I श्री कृष्णा फाउन्डेशन के अध्यक्ष/संस्थापक श्री पवन कुमार सोनी ने सभी वृद्धों को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर उनके चरण स्पर्श करते हुए उनको होली की बधाई देते हुए कहा कि संस्था के सभी सदस्यों को अपना बच्चा समझते हुए अपना सुख-दुःख भी हमसे साझा कर सकते हैं ।
संस्था के सभी सदस्यों ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर उनको गले लगाया एवं उन सभी बुजुर्गों को उपहार स्वरूप अंग वस्त्र, गुझिया, लड्डू, पापड़, चिप्स, दालमोट, फल एवं अन्य खाने की चीजें भेंट की ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के संरक्षक डॉ. एस०के०सोनी, सचिव मयंक मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष शिवम सोनी, जिला उपाध्यक्ष अदनान मलिक, कोमल सिंह, आशुतोष मिश्रा, समाज सेविका सुनीता पाण्डेय, रुपाली कालिया, पार्षद अनुराग पाण्डेय, मो० सूफी संत साहब, विजय रस्तोगी , सिद्धांत, मोहम्मद सलमान, विकास कुमार एवं आस्था आश्रम के सभी सदस्य उपस्तिथ रही ।
पवन कुमार सोनी ने सभी को अपना सन्देश देते हुए हुए कहा कि होली रंगों का त्येहार है रंगों की तरह अपने जीवन को रंगीन बनाये रखे एवं आपसी भेदभाव को भुलाकर प्रेम व सदभावना से रहने की अपील की ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here