बाराबंकी – थाना मसौली के बिंदौरा रेलवे स्टेशन के पास किलोमीटर संख्या 729/0″1 के मध्य बिंदौरा ग्राम निवासी मलखान सिंह पुत्र स्व ०धीरज सिंह उम्र करीब37 वर्ष की किसी अज्ञात ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई ।रविवार सुबह की (चाभी)मैन द्वारा सूचना पाकर रेलवे अधिकारी जीआरपीऍफ़ बुढ़वल प्रभारी उपनिरीक्षक राजमणि यादव और बुढ़वल आर पी एफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव अपने अपने हमराही के साथ घटनास्थल पर जाकर जांच कर युवक के शव का पंचनामा कर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया |दोनों पुलिस अधिकारी जांच में लगे है कि आखिर युवक लाइन पर कैसे आकर काट गया ।
इस पर गांव वालों में भी संसय का विषय बना हुआ है।परन्तु लोगों का यह भी कहना है की युवक दारू के नशे में लाइन पार कर रहा था तभी यह घटना घटी |
सूत्रो के मुताबिक़ इसका एक भाई भी अपराधी किस्म का है ।पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु मरचरी हाउस भेजा।