33 C
Mumbai
Friday, June 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कुछ अराजक तत्वों से बढ़ा विवाद ,चले लाठी डंडे,हुआ पथराव।—————————–चैतन्य नारायण।

Screenshot_20180314_180544.png

बाराबंकी————-
प्रदेश भर में धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध शिवतीर्थ महादेवा में हुई एक हिंसक घटना ने महादेवा से मिलने वाले शांति प्रेम व समानता के संदेश को शर्मसार कर दिया है रामनगर तहसील अंतर्गत सुरजूपुर निवासी शिव भगवान पुत्र रामभरोसे ने पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के समक्ष मुमताज पुत्र कमरुद्दीन पप्पू पुत्र बशीर अहमद अतीक पुत्र बशीर अहमद सद्दाम पुत्र फारुख साहबान पुत्र फारुख रियाज तेली पुत्र कल्लू चुप्पी पुत्र जान मोहम्मद सलीम पुत्र जान मोहम्मद हबीब एवं उनके पुत्र परवेज पुत्र सलीम व शाह मोहम्मद के लड़कों को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है कि प्रार्थी अपने गांव के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतु लाई गई मूर्तियों की शोभायात्रा निकालकर अपने ग्राम वासियों के साथ ट्रालियों में बैठकर व पैदल दिन में लगभग 1:30 बजे महादेवा पहुंचा यहां पर उपरोक्त नामजद लोग अपनी जाति के लोगों के साथ जिनकी संख्या 40 से 45 बताई है ने अचानक हमारी बच्चियों से छेड़खानी करने लगे विरोध करने पर लाई गई मूर्तियों में से लड्डू गोपाल की मूर्ति को उठाकर फेंक दिया व हम सभी पर हमला कर दिया इस हमले में भानु प्रताप पुत्र ओमप्रकाश 20 वर्ष अवधेश पुत्र शोभाराम 20 वर्ष मनीराम पुत्र ननकू 20 वर्ष गुल्ले पुत्र ननकू 25 वर्ष आशीष पुत्र रामटहलू 28 वर्ष शोभा राम पुत्र शिव भगवान 35 वर्ष हरिशंकर पुत्र रामप्रसाद 60 वर्ष गुड़िया पुत्र ओमप्रकाश 27 वर्ष विनय कुमार हरिशंकर 18 वर्ष घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस टीम की सहायता से सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया इसी हमले में अतीक पुत्र बशीर को भी सामान्य छोटे भाई शिव भगवान ने अपने प्रार्थना पत्र में मारपीट के अलावा जेवर पैसों आदि की छीना-झपटी का भी जिक्र किया है व पीतल की मूर्ति के गायब होने की बात कही है मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल चाल लिया व महादेवा पुलिस चौकी पहुंच कर वहां की घटना का जायजा लिया और महादेवा का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया व किसी बड़ी हानि से इनकार किया व वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों को विशेष निर्देश दिए महादेवा में शांति व्यवस्था को देखते हुए पी ए सी के सुरक्षा बल को व अन्य सुरक्षाकर्मियों व फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात किया गया है महादेवा निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह उप निरीक्षक अखंड मिश्र मनोज शर्मा व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थी को न्याय का आश्वासन देते हुए जांच के बाद उचित कार्यवाही की बात कही वही एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि घटना की शुरूआत एक मुस्लिम किशोर पर गुलाल की छीटें पड़ जाने से हुई,

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here