27 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कस्बा रामनगर में 2 बच्चे आग से झुलसे वही अमराई गांव में आग लगने से गृहस्थी हुई खाक।………………………………………. चैतन्य

बाराबंकी ————————-1–दो बच्चे गैस सिलेन्डर से झुलस गये।प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत रामनगर स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी प्रमोद शुक्ला पुत्र राजमोहन के दो बच्चे आरती 6 वर्ष व सुधाकर 5 वर्ष स्कूल से घर आने के बाद माइक्रोनी बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाया सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई।कोहराम सुनकर पडोस मे मौजूद परिजनो ने दौडकर पहले गैस को बंद किया। जिसके बाद झुलस गए दोनों बच्चों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

2……..अचानक लगी आग से गृहस्ती हुई राख
अमराई गांव भुन्ड में दोपहर जगमोहन पुत्र नंदलाल के घर में अचानक लगी आग से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गरीब का आशियाना जलकर खाक हो चूका था जगमोहन की मां इन्द्रासनी ने बताया घर में रखा सारा खाने का सामान कपड़े बहू की जेवर नगदी 5000 रू0 टीवी सीडी साइकिल बेड कुर्सी सारा गृहस्थी का सामान जल गया घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था।ग्रामीणों द्वाारा आग बुझाये जाने के बाद दमकल की गाडी भी पहुच गयी थी।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here