बाराबंकी—– थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम खतौरा निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र लाला सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि साधन सहकारी समिति अशोकपुर में सचिव के पद पर कार्यरत था तथा ग्राम किशनपुर में भी साधन सहकारी समिति के सचिव का अतिरिक्त प्रभार देख रहा था ने मंगलवार को सुबह फांसी लगाकर

आत्महत्या कर ली परिजनों ने बताया कि रात 10:00 बजे तक मृतक परिवारजनों के साथ बैठा टीवी देखता रहा रात्रि 10:00 बजे के बाद सब लोग सोने के लिए चले गए मृतक भी जोकि घर के बरामदे में लेटा करता था वहां पर लेट गया सुबह जब परिजनों की आंखें खुली तो घर के बाहर निकलने पर घर से थोड़ी ही दूर पर सामने ही रखे छप्पर की बल्ली से बंधी रस्सी से मृतक का शव लटकते हुए देखा तो मृतक के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया बता दें कि मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें मृतक ने विभागीय अधिकारियों पर शोषण एवं विद्द्वेषात्मक कृत्यों का आरोप लगाते हुए अपर जिला सहकारी अधिकारी पर मृत्यु के कारणों में अहम भूमिका का आरोप लगाया है मृतक ने अपने पुत्र के नाम भी एक पत्र लिखा है जिसमें परिवार की जिम्मेदारी निभाने व घर में रखे कागजातों को किसी को भी न देने की बात कही है परिजनों ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में अपर जिला सहकारी अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियो पर मृतक पर दबाव व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिससे मृतक ने आत्मह्त्या कर ली । पुलिस ने धारा 306 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है व आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
Related