27 C
Mumbai
Friday, September 22, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पति व सास द्वारा बहु को केरोसिन डाल कर जलाने की कोशिश ! —– रिपोर्ट – बीनू वर्गिस

ठाणे (मुम्बई) – रघुनाथ नगर में वालदास अपार्टमेंट में रह रहे अशोक मंगल दास मंगे व अशोक की माताजी जमना बेन मंगे ने अशोक की पत्नी दक्षा अशोक मंगे को केरोसिन डाल जिंदा जलाने की कोशिश की गई, दक्षा की बेटी और दक्षा के चिलाने पर पड़ोसी मदत के लिए आगे आये और पड़ोसियों के मदद से दक्षा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसमे दक्षा करीब ७०% जल गई उसके बयान पर सास और पति पर वागले इस्टेट पुलिस थाने में भा.द.स. की धारा ४९८(अ), ३०७, ३४ के तहत अपराध दाखिल कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है, आगे की जांच वागले इस्टेट पुलिस थाने की महिला पुलिस निरीक्षक देशपांडे द्वारा की जा रही है ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here