26 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर मे मिला शव, पास के गाँव से मिली मृतक की बाईक। —- रिपोर्ट – सुरूर खान

फतेहपुर – बाराबंकी – बाजार गये युवक का शव नहर से बरामद हुआ वही पडोस के गांव के पास ही उसकी बाइक खडी मिली। परिजनों द्वारा दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम आलमपुर मजरे गोडैचा निवासी दिनेशचंद्र वर्मा का 23 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ नीतीश कुमार बीते बुधवार को करीब 11 बजे दिन बड्डूपुर बाजार जाने को कहकर अपनी बाइक नंबर यूपी 41 एके 1937 से घर से निकला था। शाम तक जब राहुल घर वापस नहीं लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरु कर दी। साथ ही थाना बड्डूपुर में गुमशुदी का प्रार्थना पत्र भी दिया। बड्डूपुर पुलिस व परिजनो ने जब संयुक्त खोजबीन शुरू की। तभी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे थानाध्यक्ष बड्डूपुर विजय कुमार सिंह को सूचना मिली , कि एक लावारिस मोटरसाइकिल काजी बेहटा गांव के पास शारदा नहर पर खड़ी है। आनन-फानन में बड्डूपुर पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद् से शारदा नहर में जाल डाल कर तलाश शुरू की गई। काफी तलाश करने पर काजी बेहटा पुल से लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर शारदा सहायक नहर में एक शव पुलिस को मिला। परिजनों द्वारा शव की पहचान राहुल के रूप में की गई। जिसके उपरांत पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here