27 C
Mumbai
Friday, September 22, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मुम्बई से अमृतसर जा रही ट्रेन के अन्दर सीट के नीचे अज्ञात ब्रीफकेस के भीतर एक महिला व बच्चे का मिला शव । —- रवि निगम

पंजाब – दि० 21 अप्रैल को धुरी रेलवे स्टेशन जिला संगरूर (पंजाब) में ट्रेन नं० 11057 – UP दादर-अमृतसर एक्सप्रेस में मुम्बई से आ रही गाड़ी के कोच नं० S-4 , सीट नं० 41 के नीचे अज्ञात ब्रीफकेस के अन्दर 2 मृत शव पाए गए हैं, जिसमे महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष जिसके दाहिने हाँथ पर अंग्रेेजी से KIRAN . Y. नाम गुदा हुआ है जो हरे रंग की सुनहरे बूटेदार साड़ी पहने हुये है वहीं बच्ची की भी उम्र लगभग 5-6 माह की जो नग्न अवस्था मिली। पंजाब जीआरपी पुलिस ने FIR NO. 23 दि. 21/04/18 धरा – 302 / 201 / 34 – IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को कुछ सुराग इनपुट से मिले हैं, कि इस ब्रीफकेस को रात में दो अज्ञात लड़कों द्वारा आगरा या मथुरा के पास ट्रेन में रखा गया था। उक्त महिला एवं बच्ची का शव शिनाख्त के लिये सिविल अस्पताल धुरी , जिला संगरूर में रखा गया है। यदि इसके बारे में कोई जानकारी है, तो पुलिस को सूचित करें।

सम्पर्क करें –

मुख्य ऑफिसर थाना – GRP – संगरूर – 94176-02433

मुख्य मुंशी थाना – GRP – संगरूर – 82880-75671

कन्ट्रोल रूम – GRP पटियाला – 82880-75777

 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here