30 C
Mumbai
Friday, June 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

देवर-भाभी को ट्रेक्टर ट्राली ने रौंदा दोनों की हुई मौत ,ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा।———————–चैतन्य।

* (बाराबंकी)*——–

रिश्तेदारी से वापस आ रहे बाइक सवार देवर भाभी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियन्त्रित होकर ट्राली के नीचे आ गये। जिससे ट्रैक्टर ट्राली दोनों को रौदते हुए निकल गई। पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से दोनों गम्भीर घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज दिया।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम बनमऊ निवासी मिल्कीराम(50) पुत्र गोबिन्द प्रसाद अपनी भाभी हेमलता (62) पत्नी राम सुमिरन जो कि मिल्कीराम की भांजी की शादी में बुधवार को एक ट्रैक्टर ट्राली व मोटरसाइकिल से पूरा परिवार भांजी की शादी में कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के जरखा गांव गये थे।जो लङकी की बिदाई के बाद शाम को पूरा परिवार ट्रैक्टर ट्राली व देवर भाभी मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे।कि इमलीपुर के निकट मिल्कीराम  ट्रैक्टर ट्राली को आैवर टेक करने लगा। कि अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगङ गया जो ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे चली गई।देवर भाभी को ट्रैक्टर ट्राली रौदंते हुए निकल गयी।चीख पुकार सुनकर पास के ग्रामीणों ने दोनों को एम्बुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगंज में भर्ती कराया जहां मौजूद डा. राजश्री त्रिपाठी ने मिल्कीराम व हेमलता को मृत घोषित कर दिया।मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू जिला मुख्यालय भेज दिया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here