27 C
Mumbai
Friday, September 22, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बस की चपेट में आकर छह लोगो की हुई मौत दो हुए घायल ,नही सुधर सकी स्वास्थ्य सेवाएं।————–/—————–चैतन्य ।

बाराबंकी–जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बनवा निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों रामावती लक्षमी रितु व प्रेमावती की सफदरगंज थाना क्षेत्र में दादरा चौराहे के पास हाइवे पार करते समय तेज रफ़्तार से आ रही बेकाबू बस की चपेट में आने से मौत हो गयी वही हाइवे पार कर रहे दो अज्ञात व्यक्ति भी बस की चपेट में आगये जिससे उनकी भी मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
उक्त चारो मृतक जो एक ही परिवार से सम्बंधित थे ग्राम दादरा में वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे ।
मृतको की सुचना पर परिवार और पुरे गाँव में कोहराम छा गया ।

नही सुधर सकी स्वास्थ्य सेवाएं ———–

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ का ढिढोंरा पीटा जा रहा है लेकिन अस्पताल इंजेक्शन व दवाइयो की कमियो से ही जूझ रहे है ।सूत्रो की माने तो उक्त दुर्घटना में घायल जब अस्पताल पहुचे तो वहा न तो चिकित्सक ही मौजूद थे न ही स्वास्थ्य सेवाएं पीड़ित बिलखते रहे ।
डीएम और एस0पी0 मौके पर पहुचे तब घायलो का इलाज शुरू हो सका ।

प्राइवेट बेरहम बस चालक लोगो को कुचलते हुए मौके से भाग गया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here