27 C
Mumbai
Saturday, April 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मेरठ तहसील में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना । —- रिपोर्ट – अनु ठाकुर

मेरठ – दिल्ली रोड स्थित मेरठ तहसील में सोमवार को काग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मागों को लेकर धरना दिया। साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। काग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना सुबह 11 बजे से मेरठ तहसील परिसर में शुरु हुआ। काग्रेस पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है। आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों से आम जनता में बहुत परेशान है। वहीं भ्रष्टाचार के कारण लोगों में आक्रोश है। गेहूं क्रय केंद्रों पर भी घटतौली की जा रही है। आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकता जैसे शिक्षा-स्वास्थ्य परिवहन व स्वच्छ पर्यावरण की ओर सरकार का ध्यान बिल्कुल नहीं है। किसान की फसल लागत मूल्य का उचित भुगतान नहीं हो रहा है। अपराध अपनी चरम सीमा पर है। किसानों के ऋण माफ के प्रति सरकार की कोई रुचि नहीं है। किसानों की अधिग्रहीत भूमि का समय से मुआवजे का कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेशों से यह भी आग्रह है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को कम किया जाए। धरने के बाद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मोगा के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इनमें महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, शफी खान, यासिर सैफी, विजय चिकारा, नीमराना जिला प्रवक्ता अखिल कौशिक, सुनील दास आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। मेरठ तहसील के साथ ही यह धरना सरधना में मवाना तहसील में भी दिया गया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here