26 C
Mumbai
Sunday, October 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सो रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला, युवक का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज,दो सब इंस्पेक्टर व दो पुलिस कर्मी हुए ससपेंड।——————चैतन्य नारायण।

बाराबंकी—-IMG-20180517-WA0203बाराबंकी के कस्बा रामनगर धमेणी 3 निवासी शिवबालक उर्फ रिंकू रात्रि में छत पर सो रहे थे रात्रि में घर की बाउंड्री फांदकर पांच बदमाश घर में घुस आए उक्त रिंकू को डँडो से मारने लगे बीच में पत्नी के बचाव करने पर उसको भी मारा व पीटा तथा धक्का दे दिया जब उक्त रिंकू मरणासन्न हो गया तो वः छत के नीचे उतर आये और दरवाजा तोड़कर सामान को उलट पलट दिया बक्सों आदि को खंगालने लगे आवाज सुनकर घायल रिंकू की माँ आ गयी तो उसे भी मारा पीटा व कान से झुमकी आदि जेवर नोच लिए बदमाश डंडे और हथियार से लैस थे घायल की पत्नी व माँ के जेवर व 20000की नकदी लूटकर फरार हो गए जिसके बाद महिलाओं ने पड़ोस में परिवार के लोगों को बताया तब घायल को सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां से उन्हें बाराबंकी रेफर किया गया वहां से फिर ट्रामा सेंटर जहां पर उनका इलाज चल रहा है बदमाशों ने लाखों के गहने तो लूटे ही साथ साथ घर मालिक उसकी पत्नी व माता को भी मारा जिसमें उसकी पत्नी पूनम भी घायल हो गयी ।
मौके पर एस0पी0 व एडिशनल एस0पी0 व क्षेत्राधिकारी रामनगर व तीन थानो के थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा ।
फोरेंसिक जांच टीम ने भी मौके का जायजा लिया ।

मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक वी0पी0श्रीवास्तव ने बताया की बावरिया गिरोह के जैसे बदमाश थे जो कच्छा बनियान पहने हुए थे जिन्होंने रिंकू तिवारी को घायल कर दिया उनके हाथ में यूकीलिप्टस के डंडे थे बदमाशों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

 

किस पर गिरी गाज—-
दो सब इन्सपेक्टर व दो पुलिसकर्मी निलंबित हो गए।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here