बाराबंकी–महादेवा के लोधरेश्वर मंदिर से सोमवार को तीन महिलाओ की चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने दो महिला चोरो को अभरन तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया है जिसमे एक भुल्ली पत्नी हरीलाल निवासिनी ग्राम राजपुर थाना पुलइ महाराजगंज तथा दूसरी महिला उषा पत्नी भददू जो ग्राम पिपरिया महराजगंज की रहने वाली है के पास से कुल 2400 रुपये नगदी बरामद हुई है पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बाराबंकी—बुढ़वल स्टेशन के पास दिवली ट्रैक पर एक व्यक्ति अज्ञात ट्रेन से गिरकर घायल हो गया घायल व्यक्ति विजय पुत्र ईश्वर उम्र 30वर्ष निवासी थाना कसार जिला बबुरा विहार जो की अर्ध विक्षिप्त अवस्था में है को 108 द्वारा सीएचसी लाया गया जहा पर उसका उपचार किया गया।
बाराबंकी–थाना रामनगर अन्तर्गत चौकाघाट के पास गोंडा हाइवे पर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति उम्र लगभग 65 वर्ष की रोड क्रास करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी मृतक के शरीर का अगला हिस्सा काफी क्षत विक्षत हो गया था मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को मोर्चरी भेज दिया ।वृद्ध मृतक की पहचान नही हो सकी है।