सौ . चित्र A.News
नई दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक दिल को झंझकोर कर रख देने वाली घटना घटित हुई , शराब के नशे में संजय अल्वी नामक व्यक्ति अपने बेटे अयान के साथ मदनपुर खादर की पुलिया पर आया । जब बच्चे ने वहां बिक रहे मोमोज खाने की जिद की तो संजय ने तैश में आकर 6 साल के अपने मासूम बेटे को नहर में फेंक दिया।
सौ . चित्र A.News
यह घटना देखकर इलाके के राहगीर सकते में आ गए और उन्होंने संजय को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों और दमकल कर्मियों की मदद से शनिवार देर रात में बच्चे को ढूंढने के लिए अभियान चलाया लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
रविवार को बच्चे की शव बरामद हुआ । इसके बाद पुलिस ने संजय के खिलाफ हत्या का केस पंजीकृत कर लिया। आरोपी संजय ई-रिक्शा चलता है। संजय के तीन बच्चे हैं, मृतक अयान उनमें सबसे छोटा था। पुलिस के अनुसार संजय की 2004 में शादी हुई थी लेकिन उसकी बुरी आदतों के कारण उसकी पत्नी पहले ही उसकोे छोड़कर चली गई थी ।