Barabanki———-

ग्राम पंचायत कुम्हरवा के परसिया गांव मे मंगलवार को एस डी एम रामनरायन यादव और सी ओ उमाशंकर सिहं की अगुवाई मे आबकारी विभाग ने छापा मार कर तीन घरो से कच्ची शराब बनाने मे भारी मात्रा मे महुवा गुड भठ्ठी आदि उपकरण बरामद करने मे सफलता हासिल की।मुखबिर की सूचना के आधार पर इस टीम ने जानकी पुत्र कृपाल सुभाष पुत्र सागर तथा कमलेश पुत्र रादेव के घर से भारी मात्रा मे लहन बरामद हुआ।आबकारी विभाग की ओर से सर्किल पाच के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिहं तथा सर्किल छः के प्रभारी निरीक्षक आर टी मौर्य तथा उनके साथियो ने बरामद किये गये सामान को वही नष्ट कर बनाने वाले उपकरणो को अपने कब्जे मे ले लिया।
Related