पटियाली – थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली में नन्हे S/O चुन्नी जाटव ने रात्रि के समय में खुद को लगाई फांसी सुबह जब परिवार के लोगों ने देखा तो कमरे में फांसी पर झूलता हुआ मिला शव मौके पर पहुंचे थाना सिकंदरपुर वेश्य SO राजेश मीणा दरोगा अहमद अली फोर्स के साथ पहुंचे मौके पर मौत की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है पंचनामा भरकर पुलिस ने बॉडी भेजी पोस्टमार्टम के लिए ।
https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg