मुबंई – इस वक्त एक और खबर आयी है जिसके मुताबिक ये वही सट्टा प्रेम है जिसके चलते फिल्म एक्ट्रेस और आइटम क्वीन मलाइका अरोरा खान ने अपने पवित्र रिस्ते को तोड़ने में जरा भी गुरेज नही की थी , उन्होने इसी सट्टा प्रेम के चलते अपने पति-पत्नी का संबन्ध विच्छेद कर लिया था , और बीस वर्षों का अटूट प्रेम दो वर्ष पूर्व अचानक इसी के कारण ध्वस्त हो गया ।
https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180529_134443.jpg
सायद मलाइका को अरबाज़ का ये सट्टा लगाव उन्हे नागवार सा लगने लगा होगा , और सायद इसी के चलते ही उन्होने अपने नाम के साथ जुड़े खान शब्द को हटाना उचित समझा होगा ? उन्हे आभास हो गया होगा कि भविष्य में उन्हे ऐसे हालातों का सामना करना पड़ सकता है , जिसके चलते उन्होने इतना कठोर निर्णय लिया होगा ?
Contact Now
https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg
आखिरकार सट्टा प्रेम ने उन्हें ऐसे दौर से दो-चार करा ही दिया , क्योंकि पुलिस के मुताबिक अरबाज़ ने स्वतः स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने सट्टेबाजी की है । सायद अरबाज़ को अब अपनी पत्नी व परिवार का विरोध का एहसास हो रहा होगा , और पश्चाताप भी अवश्य ही हो रहा होगा , कि काश पहले ही विरोध पर गौर किया होता , तो सायद न पत्नी खोती और न ही आज सम्मान ही खोता ।
– मनवाधिकार अमिव्यक्ति