
1—बाराबंकी— थाना मसौली अंतर्गत पिपरौली मोड़ के पास एक टेंपो असंतुलित होकर खाई में पलट गया जिससे 9 लोग गायब हो गए यह टेंपो कस्बा बांसा शरीफ जा रहा था घायलों में बड़ा गांव निवासी हाजी शेर मोहम्मद ,शहरान ,साजिदा बानो ,जैबुल ,ग्राम चक थाना सदर के निवासी पीर गुलाम, ईमान अली, जिला सीतापुर अधिवक्ता शिव शंकर सिंह निवासी लखनऊ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव कि एन एम कामिनी पाठक घायल हो गए जिन्हें प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचाया गया
2– बाराबंकी—- मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की बांसा सफदरगंज मार्ग पर स्थित जंगल में कैलाशपुरी आश्रम के निकट कुछ बदमाश इकट्ठा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पीके सिंह उपनिरीक्षक कमलेश प्रजापति एक हमराही सिपाही रामनरायन एव फतेहबहादुर के साथ पहुँच कर घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा जिस पर बदमाशों ने दो फायर किये जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस से घिरता देख दो बदमाश फरार हो गये और एक बदमाश आकिब पुत्र रजी निवासी पारा कालूखेड़ा थाना मौराव उन्नाव को धरदबोचा जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा एक खोखा व 5 हजार की नगदी सहित एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जो 25 हजार रुपया का घोषित अपराधी है।पकड़े गये बदमाश ने फरार होने वाले बदमाशों में अपने सगे भाई इमरान उर्फ अरशद पुत्र रजी निवासी कालूखेड़ा उन्नाव व छन्नी उर्फ़ इब्राहीम उर्फ सलीम पुत्र अनवर निवासी मोहनपुर थाना फरीदपुर जिला बरेली बताया जो पांच दिन पूर्व रामनगर थानाक्षेत्र के ग्राम रामपुर खरगी में एसओजी एव मसौली, रामनगर पुलिस के मुठभेड़ के दौरान फरार हो गये थे।
