30 C
Mumbai
Friday, June 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मुबंई मिंट रोड, अपो. जीपीओ, कोठारी बिल्डिंग / पटेल चेम्बर में जबरदस्त आग एक हिस्सा ध्वस्त । —- रिपोर्ट – बीनू वर्गिस

मुबंई – मुबंई मिंट रोड, अपो. जीपीओ, कोठारी बिल्डिंग / पटेल चेम्बर में जबरदस्त आग की घटना , 5 घण्टे बाद भी आग पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है, 150 के करीब दमकल कर्मी औऱ स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद , एसी ब्लास्ट होने से बढ़ती गयी आग।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180529_134443.jpg

बिल्डिग का दक्षिण हिस्सा ध्वस्त हो गया, 2 एफ एम घायल , 1 फायर इंजन, 1 विशेष उपकरण क्षतिग्रस्त। एडीएफओ डीएस पाटिल ने घायल एफएम की देखभाल के लिए नायर अस्पताल भेजा। पानी के बौछार से बाहरी आग को नियंत्रित करने के लिए सावधानी पूर्वक उपाय किये जा रहे हैं और आसपास की बिल्डिंग में आग न फैलने पाये उसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।

Contact Now

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg

16 एफई, 2 क्यूआरवी, 11 जेटी, 2 एएलपी, 1 टीटीएल, 108 एम्बुलेंस, 1EMS एंबुलेन्स मौके पर दमकल के आला अधिकारी सीएफओ , डीईएफओ बंगार ए वी, डीईएफओ पराब एच डी, डीवाईसीओ (टी) चौधरी आर ए, डीएफओ पराब एवी और कराडे एस बी,एडीएफओ यादव के आर, एडीएफओ घाडीगांवकर के डी, भोर आर डी, भोसले आर वी, एसओ मोहित, पाटिल डीएम, मोरे , कांबले आई के, जाधव ए जे, बाम्बले, खरातमल, वाबाले, सकपाल, इनगोले, वार्ड अधिकारी बिल्डिंग विभाग इत्यादि मौजूद । 3 जेसीबी, 50 मजदूर आग की घटना स्थल पर भेजे गए।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here