25 C
Mumbai
Wednesday, November 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शारदा नहर में मिला अज्ञात का शव,सर्प दंस से हुई बच्चे की मौत।—————————-चैतन्य।

Screenshot_20180610_091605
शारदा नहर में मिला अज्ञात का शव।

बाराबंकी—–थाना बड्डूपुर अन्तर्गत ग्राम कथुरीकला के पास शारदा नहर में एक अज्ञात युवक की लाश झाड़ियो में फंसी हुई मिली है ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया तथा छानबीन शुरू कर दी लेकिन उस मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है ।

बाराबंकी—-   थाना सफदरगंज अन्तर्गत   ग्राम जुराईकाक्षा गांव निवासी रामनरायन का 9 वर्षीय पुत्र रवि जो सूर्यपुर स्थित श्री परमेश्वर दयाल स्मारक विद्यालय का कक्षा 5 का छात्र है।बीती रात्रि रवि अपने छप्परनुमा मकान में नीचे जमीन पर सो रहा था। बगल में ही चावल से भरी दो बोरियाँ रखी थी। साँप उन्ही बोरियों के अन्दर छिपा था। जिसने डस लिया रवि के शोर मचाने पर दौड़े परिजनों ने जब देखा तो रवि तड़प रहा था।परिजन बालक को लेकर झाड़फूंक के लिए नूरपुर लेकर गये जहाँ से जवाब देने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि ज्वालामुखी मन्दिर के निकट बालक की मृत्यु हो गयी। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

IMG_20180610_091446
सर्प दंस से हुई बच्चे की मौत की फ़ाइल फोटो।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here