26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भारतीय जनता पार्टी का हफ्ताखोर नेता गिरफ्तार ! —- रिपोर्ट – मोइनउद्दीन सैयद

मुबंई – 12 जुन, भाइंदर। भाइंदर पुर्व के नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग और अवैध मानवी वाहतुक प्रतिबंधक सेल के संजय बांगर ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए भाइंदर पुर्व के रुपेश बार नामक बार मालिक से ज़बरन वसूली के आरोप में भारतीय जनता पार्टी का हफ्ताखोर नेता को गिरफ्तार कर लिया है। ललित भानेरीया नामक इस आरोपी ने भाजपा नेता होने की वजह से पुलिस विभाग मे काफी ऊंची पहुंच होने की धौंस दिखाकर एक बार मालिक को धमकाकर बीस हजार रुपये हर महिने का हफ्ता मांगा था। इसपर बार मालिक ने इतनी रकम देने से मना कर भाइंदर विभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी से इस बात की शिकायत की जिसपर तुरंत कारवाई करते हुए नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग को कारवाई करने के निर्देश दिये। अगले दिन जब आरोपी अपने एक साथी के साथ रुपेश बार पर वसूली करने पहुंचा और दस हज़ार रूपये मांगे तो बार मालिक पांच हजार रुपये देने पर राज़ी हुआ और उसी समय पुलिस ने ललित भानेरीया और उसका साथी राजेश रमाशंकर यादव को धर दबोचा। पुलिस ने मामला क्र I 232/2018 द्वारा धारा 384, 34 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के इस हफ्ताखोर नेता की गिरफ्तारी से शहर की राजनीति में काफी चर्चा हो रही है और इस तरह पार्टी के नाम पर जबरन वसूली मे कई और भी नेता शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं भाजपा जिल्हाध्यक्ष ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि ललित भानेरीया से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है जबकि तस्वीरें बता रही है कि भाजपा के विधायक नरेन्द्र मेहता के हाथों भाजपा के युवा जिलाअध्यक्ष निलेश सोनी की सिफारिश पर ललित भानेरीया को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इस घटना से मीरा भाईंदर शहर मे भाजपा की काफी किरकिरी हुई है और अब देखना होगा की मीरा भाईंदर शहर की भाजपा पार्टी द्वारा ऐसे हफ्ताखोर नेताओं पर क्या कारवाई की जाती है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180529_134443.jpg

Contact Now

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here