27 C
Mumbai
Friday, September 22, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मध्य प्रदेश की खाश खबर – अमित सिंह परिहार

इन्दौर
रामदास अठावले और मुख्यमंत्री भय्यू महाराज को श्रधंजलि देने पहुचेंगे।

सागर,शाहगढ़
/अपराध क्रमांक 145/18 धारा 450 376 IPC 4 /3 पास्को एक्ट में
आरोपी लोकमन पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम बराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

इंदौर
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र भी पहुँचे भय्यू महाराज को श्रद्धांजलि देने

इन्दौर
इंदौर के मूसाखेड़ी से कुमावत समाज ने आरक्षण को लेकर विशाल बाइक रैली निकाली मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को देगे ज्ञापन

नीमच
रामपुरा थाने का मामला 10 किलो गांजे के साथ पति पत्नी गिरफ्तार
नीमच रामपुरा पुलिस ने चंद्रपुरा फंटे के यहां मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस ने मोटरसाइकिल व गांजा जप्त कर मामला दर्ज कर

दतिया
अज्ञात कारणों के चलते युवती ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या। डीपार थाना क्षेत्र के ग्राम नीमडाडा की घटना। 19 वर्षीय अपेन्द्री पुत्री रामबाबू चौहान ने फांसी लगकर की आत्महत्या। डीपार पुलिस मामले की जांच में जुटी।

सनावद बड़वाह
करंट लगने से एक युवक की मौत,
राहुल पिता सुभाष 22वर्ष मकान में तरी करते समय करंट लगने से हुई मौत,,घटना नगर के महेश्वर रोड स्थित जयमलपुरा की बडवाह थाने की घटना

इंदौर
भय्यू महाराज और डॉ. आरुषी शर्मा की चार माह की बेटी को पिता के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया

दमोह
खाना बनाते समय महिला आग में झुलस गई महिला को बचाने में पति भी झुलसा दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही नई चौराह थाना बटियागढ़ इलाके का मामला
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है

जुलवानिया
जुलवानिया पुलिस थाना अंतर्गत ए बी रोड ठान फाटे के समीप सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष की मौत मौके पर थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया दोनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है

इन्दौर
इंदौर। भय्यू महाराज के सुसाइड नोट में आश्रम के संचालन और सम्पति देखरेख का जिम्मा निज सचिव विनायक को दिए जाने का जिक्र। परिवार के किसी सदस्य पर नहीं जताया भरोसा।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here