30 C
Mumbai
Tuesday, June 6, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ट्रैक्टर और बस की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल।————————-चैतन्य ।

बाराबंकी। मसौली थाना के निकट गोंडा बहराइच हाईवे पर ट्रैक्टर एव अनुबंधित बस के बीच आमने सामने हुई टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया जिनमे तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मंगलवार की प्रातः लगभग 10 बजे ग्राम सादामऊ से टेन्ट हाउस का सामान लादकर मसौली चौराहे की ओर आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली एव बाराबंकी डिपो की अनुबंधित बस जो टिकैतनगर से सवारियाँ लेकर बाराबंकी की ओर जा रही थी। मसौली थाना मुख्यालय के निकट आमने सामने टकरा गये जिसमे टैक्टर खाई में चला गया। दुर्घटना के बाद बस में सवार 42 सवारियों में अफरातफरी मच गयी और चीख पुकार मच गयी।
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक मुकेश कुमार  पुत्र गयाप्रसाद निवासी ज्योरी सहित ट्रैक्टर पर बैठे ज्योरी के ही रहने वाले सुभाष,जितेंद्र पुत्र राधेलाल,अक्षय गौतम पुत्र राजाराम के अलावा बस परिचालक सुरेशचंद्र व यात्री नसीमुद्दीन, खुशनुमा, हुजुमुद्दीन,इसहाक घायल हो गये। थाने के निकट हुई दुर्घटना पर पहुचे उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा व अंजनी शर्मा ने सभी घायलों को सीएचसी बड़ागांव पहुँचाया जिसमे ट्रैक्टर चालक 18 वर्षीय मुकेश कुमार, बस परिचालक सुरेश चंद्र  व जितेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here