
बाराबंकी
बदोसरांय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलीनगर मजरे रखौना में घर में आग लगने से विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जल कर मौत हो गई
बतादे की कोतवाली क्षेत्र निवासी विनय कुमार ने चार वर्ष पहले पत्नी के रहते हुए ग्राम उफरौली थाना टिकैतनगर कन्हैया लाल की पुत्री मृतक रीना उम्र करीब 21वर्ष के साथ कोर्ट मैरिज कर लियाथा ।
दोनो पत्नीयो के साथ रह रहा था ।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।
मृतक लड़की के परिवारीजनों ने पति व उसकी सौतन पर लगाया आरोप ।
पुलिस छानबीन में लगी।