बाराबंकी —
थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम तेलवारी निवासी संतोष पुत्र कृष्ण मुरारी बीती रात लगभग 9:30 बजे साइकिल से अपनी माता सहित रानीगंज से वापस अपने गांव आ रहा था कि अमराई गांव पृथ्वीपुरवा मोड़ के पास पहुंचने पर दो मोटरसाइकिल से सवार 6 लोगों ने चारों ओर से घेर लिया वह मारने लगे व एक व्यक्ति ने संतोष को गोली मार दी फिर सभी फरार हो गए संतोष वहीं घायल हो कर गिर गया जिसे सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया इसके बाबत संतोष की मां कमला देवी ने थाना रामनगर में 5 लोगों को नामजद करते हुए व एक को अज्ञात बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया है व कठोर कार्यवाही की मांग की है और इस घटना को रंजिशन बताया है वहीं चंद्रेश, बलराम पुत्रगण सहजराम, अवध राम पुत्र लेवल गयाप्रसाद पुत्र रामगुलाम, आनंद पुत्र मेवा लाल को नामजद किया है व इन लोगों से पुरानी दुश्मनी को स्वीकारा है व उचित कार्यवाही की मांग की है वही क्षेत्र में इस बाबत चर्चा है कि दोनों पक्षों में पहले से ही मुकदमा चल रहा था एक मुकदमे में दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है वहीं पुलिस ने छ: लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है