बाराबंकी —–रामनगर फ़तेहपुर को जाने वाली रोड पर खलसापुर पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे में बारात में ग्राम भिटौरा को आये मोटरसाइकिल सवार मुन्जापुर निवासी सममोहन उर्फ नीरज पुत्र कौशल किशोर की अज्ञात नीले रंग के स्वराज 735 ट्रैक्टर व ट्राली की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।और मोटरसाइकिल चालक नवबस्ता निवासी मुकेश बुरी तरह घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया गया।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मृतक ग्राम भिटौरा में शादी समारोह( बारात)में शामिल होने आया था ।बुधवार की सुबह जरूरी समान खरीदने दोनों युवक सुंधियामऊ गये थे ।तभी वापस आते समय सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक तेजरफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने मोटर साइकिल युवक को जोर दार टक्कर मारी जिससे घटना स्थल पर ही सममोहन की मौत हो गईं। और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ भाग खड़ा हुआ। पिता कौशल किशोर पुत्र प्यारे लाल ने थाना रामनगर में अज्ञात चालक के विरुद्ध तहरीर दीं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला मुख्यालय भेजवा दिया ।