29 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

युवक का मिला शव,अवैध शराब बरामद।————-चैतन्य।

 

बाराबंकी ——-मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व 20 वर्षीय युवक गायब हुआ था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता के द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसका शव शारदा नहर में मिला है।

[बाराबंकी। ———–मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पीके सिंह ने ग्राम सूर्यपुर खपरेला में छापा मारकर 4 करपो में 97 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त को जेल भेजा गया है। गुरुवार की भोर थानाध्यक्ष सफदरगंज पीके सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि ग्राम सूर्यपुर खपरैला निवासी बिदुर कशयप पुत्र देवतादीन घर के बाहर बरामदे में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुँचे थानाध्यक्ष पीके सिंह ने घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बेच रहे बिदुर कशयप को धरदाबोचा जिसके कब्जे से 4 करपो में 97 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।             IMG-20180628-WA0014.jpg

मृतक की फ़ाइल फोटो।IMG-20180628-WA0015

बरामद अवैध शराब।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here