बाराबंकी———–कोतवाली बड्डूपुर के पिपरौली निवासी फारूक पुत्र मेहंदीहसन की घडी की दूकान के पीछे से नकब लगाकर चोरो ने 2डिब्बे घडी 22पीस डेग मशीन 3बड़ी 3छोटी कार मशीन 4साउंड व 7पीस टार्च आदि सामान उठा ले गए जिसकी सुचना फारूक ने पुलिस को दे दी है।
बतादे की अभी दो दिन पहले शहर कोतवाली में चौकी के पास ही लाखो की चोरी हो गयी थी ।चोरो में न तो पुलिस का भय रहा न ही कानून का आये दिन इसी तरह की घटनाओ को अंजाम दे रहे है ।