30 C
Mumbai
Sunday, June 4, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मसौली पुलिस ने किया मार्फीन तस्कर को गिरफ्तार,आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला की हालत गंभीर।————————चैतन्य।

1[बाराबंकी—-
तहसील रामनगर अतंर्गत ग्राम थाल खुर्द में एक 20 वर्षीय लड़की सुमन पुत्री देशराज छप्पर के नीचे झाड़ू से पानी निकाल रही थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गई जिसे सी एच सी रामनगर लाया गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वही ग्राम अमोली कला निवासी पवन पुत्र मुन्ना उम्र 25 वर्ष मुन्नन पुत्र ननकू उम्र 60 वर्ष पूजा पत्नी पवन उम्र 18 वर्ष सभी कमरे में बैठे थे बिजली गिरने से दीवार का एक कोना गिर गया और छत फट गई जिससे इन लोगों को बिजली के हल्के फुल्के झटके लगे इन सभी को एंबुलेंस से सी एच सी रामनगर लाया गया वहां मौजूद डॉक्टर हरिशंकर ने देखकर बताया इन सब को बिजली के हल्के-फुल्के शाक लगे हैं गंभीर रूप से कोई जला नहीं है उन सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद वापस घर रवाना किया|

 

2-बाराबंकी।– गस्त के दौरान गुरुवार की भोर मसौली पुलिस ने सआदतगंज पेट्रोल पम्प के निकट एक मार्फीन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लाख रुपये कीमत की मार्फीन बरामद की। तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार की भोर गस्त पर निकले उपनिरीक्षक अंजनी कुमार शर्मा हमराही सिपाही दुर्गा प्रसाद एव पबन सिंह के साथ सआदतगंज रामपुर मार्ग पर स्थित हमारा पेट्रोल पम्प के निकट पहुँच तो एक व्यक्ति सन्दिन्ध दिखा जिसे रोककर जब जमातलाशी ली गयी तो उसके पास 150 ग्राम मार्फीन बरामद हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी। गिरफ्तार युवक नगर कोतवाली के ग्राम आलापुर का निवासी अकील अहमद पुत्र रशीद अहमद है जो सआदतगंज पंचायत घर के निकट अपनी ससुराल में रहकर तस्करी करता है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here