26 C
Mumbai
Thursday, March 23, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मलबार हिल पोलिस के हत्थे चढ़े दो क्रेडिट / डेबिट कार्ड का फोन पर ठगी करने के आरोपी । —- रिपोर्ट – बीनू वर्गिस

मुंबई – मलबार हिल पोलिस के हत्थे दो ऐसे आरोपी चढ़े जिन्होंने क्रेडिट / डेबिट कार्ड की फोन पर पीडि़त व उसके अन्य तीन साथियों से अपनी चाटुकारिता से कार्ड की वैधता की जांच के बहाने से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सभी बैंक खातों में से लगभग रु. 99000/- क्रमशः PayTM और MPaisa Wallet द्वारा भुगतान किया ऑनलाईन शॉपिंग द्वारा Flip CART से रू. 65900/- का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन की खरीददारी भी की।

मलबार हिल पोलिस द्वारा आरोपी क्रमशः १) शुभकरण उर्फ लाला ब्रिजलाल सिंह, उम्र – २६ वर्ष, व्यवसाय – खेती, निवासी – बिगहाना, ता. मौदहा, जि. हमिरपुर, उत्तर प्रदेश , २) अभिलाष उर्फ गौतम करण सिंह, उम्र १८ वर्ष, व्यवसाय – शिक्षण, निवासी आरोपी क्र १ के नुसार दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं , जिन्हे मलबार हिल पोलिस ने, गु र क्र 49/18, भा. द. स. की धारा – 419,420 साथ ही 66(क)(ड) IT ACT के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।

बकौल पोलिस आरोपियों ने गुन्हा करने के दौरान दो मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया , उपरोक्त आरोपियों ने PayTM और MPaisa Wallet द्वारा भुगतान किया था व ऑनलाईन शॉपिंग द्वारा Flip CART से रू. 65900/- का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन की खरीददारी भी की थी , जिसके सहारे पोलिस ने जांच प्रारंभ की साथ ही स्थानीय मुखबिर के माध्यम से उन्हे उनके गाँव जाकर दि.01/08/2018 को धर दबोचा और साथ ही खरीदा गया मोबाइल भी कब्जे में ले लिया।

पोलिस द्वारा इस घटना में अभी और अन्य लोगों के जुड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, पोलिस उक्त आरोपियों की सम्पति को भी अटैच करने की कार्यवाही कर रही है , उक्त कार्यवाही को पो. उप आयुक्त, परि. O2 श्री ज्ञानेश्वर चव्हाण, पो.नि. मयेकर, पो. उप नि. निलेश बनकर, पो. हवलदार पाटील, पो. ना. सावंत, पो. सिपाही लहाने के द्वारा अंजाम दिया गया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here