बाराबंकी —-+

आर्थिक तंगी से तंग आकर अपने दो मासूम बच्चों सहित एक युवक ने नदी में कूदकर आत्म हत्या करने का किया प्रयास, अपनी ही शर्ट में बच्चों को बांध कल्याणी नदी छलांग लगाने का किया प्रयास एक बाइक सवार ने अपनी जान पर खेल चलती बाइक से कूदकर उसे पकड़ किया पुलिस के हवाले, युवक विनोद पुत्र मैकूलाल निवासी सेवधहर थाना मवई का है निवासी, अपने 6वर्षीय रुचित, व 3 वर्षीय राधिका पुत्री के साथ किया आत्म हत्या का प्रयास।, मामला कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के हाइवे पर कल्याणी नदी का।