24 C
Mumbai
Friday, December 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शिक्षक पर मुकदमा दर्ज,दरोगा को घूस मांगना पड़ा भारी,गुमशुदा पुत्र का गमछा देख बिलख पड़ा पिता।—————–चैतन्य ।

1–बाराबंकी—-शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल के शिक्षक को उसी स्कुल की कक्षा5 की छात्रा से अश्लील हरकते व छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली व शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ।
स्कूल प्रशाशन ने भी ऐसी ओछी हरकत करने वाले शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया है।
2-बाराबंकी—–नगर कोतवाली में तैनात दरोगा अशोक कुमार को एक मुक़दमे में विवेचना के दौरान घूस मांगना भारी पड़ गया पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को जब इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने मामले की जांच में मामले को सही पाया व दरोगा के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

3—थाना रामनगर के ग्राम सुल्ताना पुर निवासी 22वर्षीय युवक प्रदीप कुमार 28 जून को घर से निकला था लेकिन तबसे लौटकर वापस नही आया 3जुलाई को उसके पिता दिलीप कुमार से उसकी फोन पर बात हुई थी फिर दुबारा बात नही हो सकी ।दिलीप ने अपने पुत्र की गुमसुदगी थाणे पर दर्ज करवा दी थी ।लगभग दो दिन पहले दिलीप बिछलखा रोड से निकल रहा था तभी रास्ते में पीपल के नीचे रुक गया जहा चरवाहे मौजूद थे उसने चरवाहों को आपबीती सुनाई जिसपर चरवाहों ने रोड से कुछ दूरी पर गड्ढे में हड्डियों से भरी बोरी के धसे होने की बात बतायी बरसात के कारण उस गड्ढे तक नही पहुचा जा सका बीते सोमवार को दिलीप अपने कुछ साथियो के साथ वहा आया और गड्ढे की खुदाई करवाई उसमे से बोरी में हड्डिया व कपडे मिले गमछे से दिलीप ने अपने पुत्र की पहचान कर ली गुमसुदा युवक के चाचा राजेश ने भी इसकी पुष्टि की मौके पर पहुची पुलिस छानबीन करने में जुटी रही।Screenshot_20180814_075512

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »