वो क्षति जो लम्बे समय तक पूरी नही हो सकती है…..
नई दिल्ली. भारत रत्न से सम्मानित , पत्रकारिता और साहित्य अम्बार , अटल वाणी , तीन बार रहे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार शाम 5.05 बजे निधन हो गया। 93 वर्ष की आयु में अटलजी के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा गयी । अटलजी दो महीने से एम्स में भर्ती थे, लेकिन पिछले 36 घंटों के दौरान उनकी सेहत बिगड़ती चली गई। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। वे 2007 से बीमार चल रहे थे।
उनका पार्थिव शरीर आज रात उनके निवास स्थान कृष्णा मेनन मार्ग पर अन्तिम दर्शन के लियेपर रखा जायेगा , कल सुबह 9:00 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पर रखा जायेगा , जहाँ से उनकी अन्तिम यात्रा 1:00 बजे शुरू होगी और राष्ट्रीम स्मृति स्थल पहुँचेगा, 4:00 बजे उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा ।