27 C
Mumbai
Friday, September 22, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अज्ञात नवयुवक ने फीलनगर गांव के सामने पाकड़ के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या। —- रिपोर्ट – अनुराग अग्रवाल

शाहजहाँपुर (मीरानपुर कटरा) – बुधवार को 5:30 बजे कटरा थाने पर पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक फीलनगर गांव के सामने पूर्व दिशा में शारदा नहर मुख्य ब्रांच के किनारे स्थित पाकड़ के पेड़ में एक नव युवक का शव लटका हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फांसी पर लटके युवक काले ब्राउन कलर की पेंट नीली रेडीमेड शर्ट पहन रखी थी। पैरों में हवाई चप्पल फांसी पर लटके काले सांवले रंग के नवयुवक की उम्र 22 वर्ष गहरा मजबूत जिस्म आंख नाक औसत व 5 फुट 7 इंच लंबाई वाले नवयुवक को पुलिस ने फांसी पर लटके फंदे से उतारकर कटरा थाने पर शिनाख्त के लिए रखवा दिया। समाचार लिखे जाने तक नवयुवक की शिनाख्त नहीं हुई थी।

नोट – जिस किसी को नवयुवक के बारे में कोई जानकारी मिले तो थाना अध्यक्ष श्री धनंजय सिंह के मोबाइल नंबर 9454404209 पर संपर्क कर सूचना देने का कष्ट करें।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here