26 C
Mumbai
Sunday, October 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

नव जीवन फाउंडेशन ने बाढ़ प्रभावितक्षेत्र में बांटी राखी व मिठाई,राखी पाकर खिले बहनो के चेहरे।————————चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

बाराबंकी-नवजीवन फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार के आवसर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एक बार पुनः दौरा किया। सस्था के अध्यक्ष कर्कहंस मिश्र ने पदाधिकारियों ने तमाम स्वयंसेवकों के साथ हेतमापुर तटबन्ध पर रह-रहे बाढ़ पीडितों का हाल-चाल जाना ।नवजीवन फाउण्डेशन द्वारा बाढ़ प्रभावित बहनों को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व राखी एवमं मिठाई भेंट की गई। संस्था के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सह सचिव अंजनी चतुर्वेदी उप कोषाध्यक्ष शेष नारायन द्विवेदी ने रजनीश मिश्र रतनेश मौर्य एवमं नीरज कुमार के साथ सुंदरनगर कोड़री कचनापुर बेलहरी गाँवों की बेटियों को राखी एवमं मिठाई भेंट की।मिठाई एवमं राखी पाकर बेटियोँ के चेहरे खुशी से खिल उठे।संकट की घड़ी में नवजीवन फाउंडेशन के कार्यों की ग्रामीणों ने भूर-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर अरुण कैलाश विद्याराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।IMG-20180825-WA0286

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here