26 C
Mumbai
Saturday, March 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बर्फी व छेने के नमूने जांच के लिए भेजे,71प्रतिशत हुआ मतदान 28 को होगी मतगड़ना,शैलेन्द्र कुमार रॉय बने रामनगर सीओ,कोटेदार के खिलाफ हुई शिकायत।————चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

बाराबंकी– खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बदोसराय कस्बे में छापेमारी अभियान के दौरान लगभग 1 कुंटल रंगीन मिठाई नष्ट करवा दी व दो दुकानों से बर्फी व छेने के नमूने भरकर जांच के लिए भिजवा दिए त्यौहार के मद्देनजर मानक विहीन मिठाई का दौर शुरू हो जाता है इसी कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मानक विहीन मिठाई की छानबीन के लिए बदोसराय कस्बे में छापेमारी अभियान चलाया जिससे व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई।

बाराबंकी— बाराबंकी जिले के 7 ब्लॉक क्षेत्रों में प्रधान पद के 8 बीडीसी सदस्य के दो व पंचायत सदस्य के तीन पदों पर शनिवार को उप चुनाव कराया गया उपचुनाव में कुल 71% मतदान हुआ मतदान काफी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।28 अगस्त को मतगड़ना होगी व सभी प्रत्त्याशियो के भाग्य का फैसला भी बंद मत पेटियो के खुलने पर हो जाएगा।

बाराबंकी—-पुलिस अधीक्षक बीपी श्रीवास्तव ने दो क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।
रामसनेहीघाट क्षेत्र में हुई लाठीचार्ज के बाद एसपी ने तत्कालीन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय को सर्किल से हटाते हुए कार्यालय से सम्बद्ध किया था शैलेन्द्र कुमार राय को रामनगर सर्किल में क्षेत्राधिकारी बनाया गया वही रामनगर क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह को रामसनेहीघाट क्षेत्राधिकारी बनाया गया।

बाराबंकी—- मोदी सरकार ने सत्ता में आते तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जिसमें खाद्यान्न योजना भी शामिल है ।जिसमे प्रत्येक ग़रीब परिवार को प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो राशन 3 किलो गेँहू और 2 किलो चावल देने का आदेश है ।और राशन के दुकान पर दुकान खुलेने का समय, रेट सूची , व स्टाक अंकित होना जरूरी है लेक़िन अधिकारी और कोटेदारों की मिली भगत से लोगो ऐसा नही है । ग्राम बरियापुर प्रधान शांति देवी व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की है कि हमारे गांव के कोटे की दुकान गुंदौरा में है और गुन्दौरा कोटेदार ने तीन माह से मिटटी का तेल नही बाटा और न ही तरीके से एम डी एम का खाद्यान्न दे रहे है ।और कार्ड धारक के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगा लेते है ।और पांच यूनिट पर एक यूनिट और 10 यूनिट पर दो यूनिट का गल्ला काट लिया जाता है। जब ग्रामवासी शिकायत करते है तो पूछने पर कहता है कि हमको प्रत्येक माह पैसे देना पड़ता है ।यह पैसा ऊपर तक जाता है ।हम हर माह नही दे सकते और दबंगई पर आमादा रहता है।जिसके चलते तमाम ग़रीब खाद्यान्न योजना से वंचित जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से जनसुनवाई के माध्यम से की है जिसका अबेदन संख्या 40017618043433 अग्रिम आदेशो के लिए जिलाधिकारी के पास भेज दिया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here