कानपुर – बिल्हौर क्षेत्र के उठ्ठा बछना गाँव में पुत्र ने पिता को फावड़े से काटा आनन फानन में मोहल्ले गाॅव के लोग हास्पिटल लिये जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ा मृतक के लड़के का नाम पप्पू और मृतक पिता का नाम बलबीर जो कि सड़कों की ठेकेदारी किया करते थे।
ब्रेकिंग – शिवपाल यादव ने किया समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन का एलान,
बोले समाजवादी पार्टी में हो रहा था अपमान । इसलिए किया नए मोर्चे का गठन।
कानपुर – पारिवारिक कलह के चलते नवविवाहिता ने लगाई फांसी। इलाज के दौरान हुई मौत। चकेरी थाना क्षेत्र की घटना।
कानपुर – जर्जर मकान गिरने से एक महिला की मौत 4 लोग घायल। सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुचा प्रशासन, नर्वल थाना क्षेत्र की घटना ।
कानपुर – नशेबाज युवक ने मासूम को बोतल मार कर किया घायल। मासूम को गंभीर हालत में हैलट हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट। नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना।।
[8/29, 2:54 PM] Patrakar Sameer Mishra (Knp): लखनऊ
सपा नेता शिवपाल ने किया बड़ा एलान –

समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे का किया गठन, सेक्यूलर मोर्चे के सहारे छोटे दलों को जोड़ूंगा, समाजवादी पार्टी में उपेक्षा हो रही है- शिवपाल
हम चाहते थे की समाजवादी पार्टी एक रहे, सपा में पुराने नेताओं की उपेक्षा हो रही है, सपा में जिनका सम्मान न हो मेरे पास आएं, मुझे सपा में कभी बुलाया नहीं जाता था- शिवपाल
पूर्व केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज कानपुर आ रहे है।
महराजपुर ब्रेकिंग – ब्रह्मदेव मन्दिर के सामने आई 10 कार में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर कोई हताहत नही।
https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/08/img-20180830-wa0003.jpg
https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/08/img-20180830-wa0004.jpg
कानपुर – बर्रा थाना छेत्र में भाजपा नेता संदीप ठाकुर के ऊपर जानलेवा हमला फायर होने की भी सूचना। पूर्व कपड़ा मंत्रालय के डायरेक्टर के ऊपर हुआ हमला हमले में बाल बाल बचे पुरानी रंजिश का हो सकता है मामला बर्रा पुलिस मौके पर मौजूद।