ट्रेक्टर-ट्राली और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर एक की मौत। बाराबंकी –थाना क्षेत्र के महादेव मार्ग पर बोहनिया पुल पर बोलेरो और ट्राली ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई ओवरलोड ट्राली ट्रैक्टर पर धान लदा हुआ था बोलेरो जिसका नंबर यू पी 43क्यू7300 है पर सवार चार लोग गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रामनगर लाया गया घायल मुकेश पुत्र जगदम्बा सिंह निवासी मडना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही इस्तियाक पुत्र इलियास निवासी लैन व फुरकान पुत्र शकील निवासी बुढ़वल व आशीष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी किशुनपुर को जिला अस्पताल रेफेर कर दिया गया ।