रिपोर्ट-विपिन निगम/मो०कासिम
औरैया(यूपी): दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ रोड पर गृह क्लेश में पुत्र ने अपने पिता के सिर पर चोट पहुंचाकर घायल कर दिया। इसके बाद उसने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त करने की प्रयास किया। शोरगुल व चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्रित हो गए। किसी ने मोबाइल फोन से थाने पर सूचना दी।
गुरुवार देर शाम कस्बा के रामगढ़ रोड निवासी रामरतन शर्मा का किसी बात को लेकर पुत्रवधू कल्पना से विवाद हो रहा था। इसी दौरान उसका पुत्र सुशील शर्मा भी पहुंच गया। उसने पिता के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। लहूलुहान स्थिति देखकर सुशील ने स्वयं जहर खाकर जान देने की कोशिश की। वह बेहोश होकर घर में गिर पड़ा। शोरगुल व चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। किसी की सूचना पर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। एसआइ विनोद शुक्ल ने बताया कि एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर सुशील की हालत गंभीर बनी है। समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी था। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पीड़ितों के घर पर आए दिन क्लेश होता रहता है। गृह क्लेश से छुटकारा पाने के लिए घायल रामरतन रामगढ़ रोड पर ही दूसरा मकान भी बनवा रहे हैं।