रिपोर्ट-विपिन निगम

बरेली(यूपी): उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली मे कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत की विजिट पर आए फ्रांस के दस छात्र-छात्राओं को बरेली खूब पसंद आ रहा है। बिशप कॉनराड स्कूल में ठहरे यह छात्र रविवार को बरेली में घूमे।
इन लोगों ने सिविल लाइंस में रसमलाई का स्वाद चखा। वही साड़ियां और चूड़ियां भी खरीदी। पहली बार भारत आए छात्रों ने बताया कि उन लोगों को अंदाजा था कि भारत एक अत्यधिक भीड़ वाला देश है। पहले इस भीड़ को लेकर मन में कुछ डर था मगर जब बरेली आए तो पता चला कि इस भीड़ के अलग-अलग रंग हैं।
बाजार में लोगों ने इन छात्रों के साथ जमकर सेल्फी ली। छात्रों को यहां की संस्कृति काफी अच्छी लग रही है। गर्म मौसम उन्हें परेशान जरूर कर रहा मगर वो उसका भी आनन्द उठा रहे हैं। भारतीय राजनेताओं के बारे में पूछने पर छात्रों ने बताया कि उन्हें सबसे अधिक महात्मा गांधी प्रिय हैं। उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी मीडिया में लगातार समाचार आते रहते हैं। छात्रों में ताजमहल को देखने का जबरदस्त क्रेज नजर आया। बिशप कॉनराड के मैनेजर फादर हेरोल्ड डी कुन्हा ने बताया कि 21 दिनों की ट्रिप के दौरान यह लोग 10 दिन काठगोदाम में भी रहेंगे।