रिपोर्ट-विपिन निगम
कन्नौज – दबंगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला
Admin 3:02 pm Breaking, Crime, Popular, Slider, Top, UP

कन्नौज 23 जुलाई 2019. सौरिख थानाक्षेत्र में सोमवार को दबंगों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से चोटहिल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के अन्तर्गत संजय नगर निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र के.पी सिंह जोकि एक न्यूज़ चैनल में पत्रकार हैं पर बीती रात घर के बाहर जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुषमा सिंह से मोहल्ले के अंकुर तिवारी, लोकेश, आशीष चतुर्वेदी और मुकेश तिवारी आदि ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर मकान खाली करने को लेकर धमकाया। पत्रकार जब घर पहुंचा तो पत्नी ने घटना की जानकारी दी, जिस की शिकायत करने पत्रकार राघवेंद्र सिंह पड़ोसी अंकुर के घर गए तो वहां मौजूद सभी लोगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवाज सुनकर पीडित की पत्नी मौके पर बीच बचाव हेतु पहुंची, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।