नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाये जाने से आहत पाकिस्तान अब ओछी हरकतों पर उतर आया है। पाकिस्तान अब अपने हैंडलरों के सोशल मीडिया अकाउंट की मदद से अफवाह उड़ाने और माहौल बिगाड़ने में लगा है। इसी क्रम में एक व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज आया है, जिसमें लिखा है, ‘कश्मीर से निकल जाओ’, ‘खालिस्तान को आज़ाद करो’… साथ ही मैसेज के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है।
भाजपा नेता राजन धीमान ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि बुधवार शाम उनके व्हाट्सअप मोबाइल नम्बर पर इस (92-3156267120) नंबर से पहला मैसेज आया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई। फिर एक के बाद एक कई मैसेज आये। उसमें लिखा गया कि भारत पर बहुत बड़ा हमला होने वाला है। साथ ही जम्मू कश्मीर को खाली करने और खलिस्तान को आज़ाद करने की धमकी दी गई। यही नहीं उक्त नंबर से लगातार व्हाट्सअप कॉल भी आती रही।
चांदनी चौक निवासी राजन धीमान ने बताया कि लगातार आ रही धमकी से मेरा परिवार सहमा हुआ है। उनके फोन पर इस प्रकार के धमकी भरे मैसेज और फोन का सिलसिला बुधवार दोपहर से शुरू हुआ था, जो देर रात तक चलता रहा। इससे परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत गुलाबी बाग थाने में की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल स्थानीय पुलिस, स्पेशल सेल और जांच एजेंसी मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं।