26 C
Mumbai
Wednesday, September 27, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मेड़बंदी के विवाद चलते कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव, दरोगा घायल।

रिपोर्ट- मो०कासिम

न्यूज़ डेस्क (यूपी)औरैया: औरैया जनपद में कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एसडीएम के आदेश पर क्षेत्र के बहादुरपुर इंगुठिया गांव में कब्जा हटाने गई टीम पर कब्जाधारियों ने पथराव कर लिया। जिसमें दरोगा सहित कई लोगों को चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

औरैया कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर इंगुठिया गांव निवासी योगेश कुमार ने तहसील दिवस में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि उसका विपक्षी से मेड़बंदी का विवाद चल रहा था। मुकदमा फाइनल होने के बाद राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से कच्ची व पक्की पैमाइश कराई जा चुकी है। बावजूद इसके विपक्षीगण उसकी जमीन पर कब्जा नही छोड़ रहे हैं। शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम कब्जा हटाने पहुंची। टीम में कानूनगो राम स्वरूप शाक्य व लेखपाल तान्या अवस्थी के अलावा एसआई जितेंद्र यादव पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाने पहुंचे। प्रशासन ने जैसी ही कब्जा हटाने का प्रयास किया विपक्षी हमलावर हो गए। और कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव करने लगे। जिसमें एसआई जितेंद्र यादव व राजस्व टीम के कुछ लोगों को चोटें आई हैं। एसआई जितेंद्र यादव ने बताया कि पथराव के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। जबकि सूचना पर कुछ देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामले में विपिन कुमार व सूरजभान को हिरासत में ले लिया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here