
रिपोर्ट- मो०कासिम
न्यूज़ डेस्क (यूपी)औरैया: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में सोमवार को प्रधानाध्यापक से मारपीट का एक मामला सामने आया है। यहां अछल्दा ब्लॉक के एली गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक श्रीपद दुबे का आरोप है प्रधान राकेश सिंह चौहान और उसके साथी अवधेश ने मारपीट की है। इस दौरान उक्त लोगों ने 12300 रुपए और एक सोने की चेन छीनकर भाग निकले। स्कूल के अध्यापकों ने प्रधान की दबंगई का विरोध करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बिधूना कोतवाली पुलिस और रुरुगंज चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधान और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है। प्रधानाध्यापक का कहना है कि प्रधान प्राथमिक पाठशाला परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करा रहा है।
इसमें प्रधान का साथी अवधेश रोज आकर रसोई घर में बैठ जाता है, बच्चों के खाने में कुछ मिलाने की कोशिश करता है, जिस पर सोमवार को उन्होंने उसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो प्रधान और उसके साथी ने उसे मिलकर पीट दिया।