रिपोर्ट – रवि निगम
कोरोना को लेकर ठाणे महानगर पालिका क्षेत्रों को सेनेटाइज करने में युद्ध स्तर पर जुटा ।



ठाणे (मुम्बई) – ठाणे महानगर पालिका द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिये युद्ध स्तर पर कार्यवाही जारी है , ठाणे महानगर पालिका ने रोडों पर फायर ब्रिगेड की सहायता से , वहीं सोसाइटियों के अन्दर की इमारतों को डोर टू डोर व सकरी गलियों तथा झोपड़ पिट्टयों में भी अपनी सेनेटाइजर टीम के माध्यम से सेनेटाईज की प्रक्रिया को सघनता से पूर्ण कराया जा रहा है।



इसी कड़ी में आज वागले इस्टेट के किसन नगर को भी क्षेत्रीय नगर सेवक (पार्षद) योगेश जानकर ने अपनी उपस्थिती में अपने पूरे वार्ड को कोरोना वायरस से बचाव के लिये ट्रेक्टर (ट्रॉली) टैंकर के माध्यम से सड़कों को सेनेटईज कराया वहीं डोर टू डोर जाकर सेनेटाइजर टीम के माध्यम से एक-एक इमारतों में जाकर पूरी की पूरी इमारत को व एक-एक गली कूचों को सेनेटाइज करने का कार्य पूर्ण कराया।