रिपोर्ट – रवि निगम
ठाणे (मुम्बई) – कोरोना जैसी संक्रमण की महामारी से रात दिन देश की जनता की सुरक्षा के लिये समर्पित हमारी पुलिसकर्मियों व म्यूसिपल कर्मचारियो की सुरक्षा के लिये “श्रमिक उत्थान एवं सामाजिक कल्याणकारी असो. (NGO) द्वारा होम मेक मास्क तैयार कर वितरण का कार्य किया जा रहा है ।



संस्था द्वारा आज ठाणे शहर के श्रीनगर पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक श्री विजय शिंदे जी को थाने के स्टाफ की सुरक्षा हेतु होम मेक फ्री मास्क संस्था के संरक्षक / अध्यक्ष रवि जी. निगम व रागिनी निगम तथा मनसुख भाई द्वारा लगाने के लिये भेंट (सुपुर्द) किये गये। साथ ही कामना की गयी की जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से देश और दुनियाँ को निजात मिले।




वही संस्था द्वारा होम मेक फ्री मास्क रायला देवी प्रभाग समिति (म्यूनिसिपल कार्पो.) के कर्मचारियों को भी वितरित किये गये, साथ ही आम लोगों को इसकी उपयोगिता व जरूरत बताते हुये इसके इस्तेमाल करने की सलाह देते हुये सरकार के प्रयासों में सहकार्य करने की अपील भी की गयी।