29 C
Mumbai
Thursday, March 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

फिर भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स धड़ाम, निवेशकों में मचा कोहराम

मुंबई – गुरुवार का दिन शेयर बाजारों के लिए काफी बुरा रहा. सेंसेक्स 1114.82 अंक गिरकर 36,553.60 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 326.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,805.55 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़ अन्य सभी के शेयरों में गिरावट दर्ज की. सबसे ज्यादा 7.10 फीसदी का झटका इंडसइंड बैंक को लगा. इसके अलावा महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटे. टीसीएस व टेक महिन्द्रा के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा और टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई.

निफ्टी पर गुरुवार को इंफ्राटेल, ZEEL और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप गेनर्स बन कर उभरे, वहीं इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, ग्रै​सिम और टीसीएस टॉप लूजर्स रहे. कारोबार बंद होने पर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 4 फीसदी से अधिक की गिरावट मेटल और आईटी शेयरों में रही. पीएसयू बैंकों के शेयर 3.89 फीसदी टूटे.

भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. BSE का सेंसेक्स 386.24 लुढ़ककर 37,282.18 पर खुला. वहीं, NSE के निफ्टी में 120 की गिरावट के साथ 11,011 अंक पर कारोबार शुरू हुआ. कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर में ही सेंसेक्स 550 अंक टूट गया. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,304.26 का उच्च स्तर और 36,495.98 का निम्न स्तर छुआ।

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को भारी बिकवाली रही थी. कल के कारोबार में डाओ 500 अंक, नैस्डैक 300 अंक से ज्यादा यानी 3 फीसदी टूटा था. Apple, Amazon, Nvidia जैसी दिग्गज कंपनियों के शयेर 4 फीसदी तक टूट गए थे. क्रूड और गोल्ड पर भी दबाव बना हुआ है।

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बिकवाली ज्यादा रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 66 अंकों की गिरावट रही है और यह 37,668.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 22 अंकों की गिरावट रही है और यह 11132 के स्तर पर बंद हुआ. कल के कारोबार में एक्सिस बैंक टॉप गेनर रहा, वहीं एयरटेल में 8 फीसदी गिरावट रही।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here