26 C
Mumbai
Wednesday, September 27, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

गुजरात के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन

नई दिल्ली : गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। वे 92 साल के थे। वे बीमार थे और अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे।

कोरोना से हुए थे संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उनकी गिनती गुजरात के दिग्गज नेताओं में होती थी। केशुभाई पटेल कुछ समय पहले कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे। वे हालांकि इससे ठीक होने में भी कामयाब हुए थे।

दो बार रहे सीएम
केशुभाई पटेल दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 1995 और 1998 में राज्य का मुख्यमंत्री पद संभाला। दोनों ही बार केशुभाई पटेल अपना कार्यकाल पूरा नहीं सके थे। साल 2001 में केशुभाई के इस्तीफा देने के बाद ही नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और 2014 तक इस पद पर रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here