
गुरसहायगंज(कन्नौज)। जिले के लोगों को नकली जेवर बेचकर ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से नकली जेवर बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। ग्यारह अक्तूबर को गुरसहायगंज कस्बे के मोहल्ला किदवई नगर निवासी गोपाल दीक्षित के पास दो युवक पहुंचे थे। करीब चार तोला वजन की एक चेन एक लाख 20 हजार में बेच दी थी। उन्होंने सराफा कारोबारियों को चेन दिखाई तो उसके नकली होने की बात सामने आई। इसके बाद गोपाल दीक्षित ने कस्बा चौकी प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत से शिकायत की। बुधवार रात रामगंज तिराहे से पुलिस ने लालाराम उर्फ लालू पुत्र रामलाल (निवासी नई बस्ती शिवपुरम, टीपी नगर, मेरठ) और अर्जुन सोलंकी पुत्र बाबूराम (निवासी इंदिरा कालोनी, बागपत रोड टीपी नगर, मेरठ) को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के पास से करीब सात सौ ग्राम नकली जेवर बरामद किए। पूछताछ के बाद दोनों ने गुनाह स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने गोपाल दीक्षित की तहरीर पर लालाराम और अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी जिले में नकली जेवर बेचकर लोगों से ठगी करते थे। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।