
लखनऊ – दो व चार पहिया गाड़ी मालिकों के लिए अच्छी खबर है। वाहन संबंधी अब पांच काम घर बैठे ही पोर्टल पर हो सकेंगे। गाड़ी मालिकों को इन कामों के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए गाड़ी मालिकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी कागजात स्कैन करके फीस जमा करनी होगी। आवेदक जिस काम के लिए आवेदन करेगा, उसके प्रपत्रों की जांच आरटीओ कर्मी करेंगे। आवेदन में कोई कमी होगी तो आवेदक के अप्लीकेशन नंबर पर ऑनलाइन सूचना देंगे। जहां आवेदक फॉर्म को सुधार कर पुन: भेजेगा। सब कुछ सही रहा तो एक सप्ताह के भीतर वाहन संबंधी कागजात आपके अप्लीकेशन नंबर पर भेज दिया जाएगा, जहां आप खुद प्रिंट करके वाहन संबंधी कागजात निकाल सकेंगे।
ये वाहन संबंधी होंगे पांच काम
- गाड़ी के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से बैंक लोन हटवाना।
- गाड़ी की आरसी खो जाने पर द्वितीय प्रति निकलवाना।
- गाड़ी नवीनीकरण कराकर दूसरी आरसी जारी कराना।
- गाड़ी के कागजात से गाड़ी मालिक का पता बदलवाना।
- गाड़ी की आरसी में वाहन स्वामित्व स्थानांतरण कराना।
डिजिटल को बढ़ावा देने के मकसद से अगले सप्ताह से सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए वाहन संबंधी पांच काम चिन्हित किए गए हैं। जोकि घर बैठे वाहन पोर्टल पर कागजात स्कैन करके इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। ये सुविधा अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
धीरज साहू, परिवहन आयुक्त